उपायुक्त ने किया अंत्योदय केंद्र का निरीक्षण
फरीदाबाद । उपायुक्त अतुल कुमार ने सेक्टर-15 स्थित अंत्योदय केंद्र का बुधवार को औचक निरीक्षण किया और आमजन की समस्याओं के बारे में जाना। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंत्योदय केंद्रों पर पहुंचने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए और उन्हें हर योजना की जानकारी मिलनी चाहिए। उपायुक्त अतुल कुमार ने कहा है कि अंत्योदय केंद्र पर आनलाईन मिलने वाली योजनाओं के लिए आवदेन कर्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए जिन विभागों के अधिकारियों को जो भी जिम्मेदारी मिली है उसकी निरंतर मानिटरिंग करके अगले तीन दिन में पूरा करें। उपायुक्त ने कहा सरकार के विभिन्न विभागों की आमजन से जुड़ी 228 योजनाओं के लिए आवेदन अन्त्योदय केंद्र में गत जुलाई माह में जिला समाज कल्याण विभाग की 369, जिला कल्याण विभाग की 84, एचबीओसीडब्लूडब्लू की 151, हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड की 196 तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की 76 आवेदन आन लाईन करके उनका निपटारा करने का काम किया है।