बहादुरगढ़ में पूर्ण उत्तरी बाईपास बनाए जाने का मामला
झज्जर । बहादुरगढ़ में उत्तरी बाईपास बनाने की मांग को लेकर चल रहे धरने को अपना समर्थन देने बुधवार को जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमो एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला पहुंचे। दुष्यंत चौटाला ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बहादुरगढ़ की आधी आबादी के फायदे के लिए शहर का पूर्ण उत्तरी बाईपास बनाना बेहद जरूरी है। देश में रोजाना 14 किलोमीटर हाईवे बनाने का दावा करने वाली भाजपा सरकार को इस बाईपास को भी जल्द से जल्द बनाना चाहिए। दुष्यंत चौटाला का कहना है कि पूर्व की सरकार ने चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए शहर के दक्षिणी छोर पर दिल्ली -रोहतक मार्ग पर बाईपास बनाया था, लेकिन अब लोगों के फायदे के लिए बहादुरगढ़ शहर का पूर्ण उत्तरी बाईपास बनाना बेहद जरूरी है।