धोखे से जमीन हथियाने पर किसान ने लगाई फांसी
झज्जर । झज्जर के गांव नंगला में एक किसान ने उसकी धोखे से जमीन हथियाये जाने से क्षुब्ध होकर गांव में ही खेत में एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगा लिया। किसान ने अपनी मौत को जिम्मेवार गांव के ही दो लोगों को ठहराया है, आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए एक सुसाईड नोट भी छोड़ा है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने की धाराओं सहित मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मृतक किसान जयनारायण की कुछ जमीन थी। आरोप है कि इसी जमीन कि गांव के ही दो लोगों ने धोखे से रजिस्टरी करा ली। बाद में जयनारायण को जमीन दिए जाने के बदले पैसे भी नहीं मिले। इसी को लेकर वह काफी परेशान था। मंगलवार देर शाम जयनारायण ने गांव में ही खेत के अन्दर लगे एक पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बुधवार को पुलिस ने मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी आनन्द का कहना है कि पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।