नीरव मोदी की हिरासत 23 अगस्त तक बढ़ी, लंदन की वेस्टमिनिस्टर कोर्ट का फैसला
नई दिल्ली । भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हिरासत 23 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। लंदन की वेस्टमिनिस्टर कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के बाद नीरव की हिरासत अवधि बढ़ाए जाने का आदेश दिया। कोर्ट ने उसकी जनानत याचिका नामंजूर करते हुए उसकी हिरासत 22 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है। अब मामले की अगली सुनवाई 22 अगस्त को ही होगी।बता दें कि करीब 13,500 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में देश छोड़कर भागा हीरा कारोबारी नीरव मोदी वांछित है। गौरतलब है कि लंदन की वंड्सवर्थ जेल में नीरव इस साल 19 मार्च से बंद है। पीएनबी से कर्ज लेकर फरार होने के साथ ही नीरव पर मनी लॉन्ड्रिंग के भी आरोप हैं। भगोड़े कारोबारी के प्रत्यर्पण के लिए लगातार कोशिश जांच एजेंसिया कर रही है। इससे पहले 12 जुलाई को भी उसकी जमानत याचिका यूके की हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी।
 
                                         
                                         
                                         
                                        