पलवल से जारी आर्म्स लाइसेंस में जालसाजी, दो के खिलाफ केस

पलवल । जिला प्रशासन की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ आर्म्स लाइसेंस में जालसाजी करने का मामला दर्ज किया है।

जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र ने गुरुवार को बताया कि जिला उपायुक्त के माध्यम से इस आशय की शिकायत भेजी गई थी। जांच में साफ हुआ कि 6 जून वर्ष 2019 को दो लाइसेंस जारी किए गए। इस दिन राजपत्रित अवकाश था। एक लाइसेंस धारम पट्टी निवासी वीरसिंह और दूसरा लाइसेंस सिद्ध बाबा मंदिर गांव भिडूकी निवासी राहुल के नाम पर है। दोनों लाइसेंस का मिलान रिकार्ड से अलग है। विभाग से अंतिम शस्त्र लाइसेंस 8 मार्च 2019 को जारी किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.