रक्षामंत्री ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर अमर शहीदों को किया नमन
नई दिल्ली । रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पहुंचकर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से अमर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी।
रक्षामंत्री सुबह इंडिया गेट स्थित नवनिर्मित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक गए और मातृभूमि पर अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले वीर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। उनके साथ रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाइक और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी थे।
उल्लेखनीय है कि 20 वर्ष पहले 1999 में पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कारगिल की चोटियों पर कब्जा कर लिया था। भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए उन्हें वहां से खदेड़ कर इन चोटियों पर तिरंगा फहराया था। लगभग दो महीने चली यह लड़ाई 26 जुलाई,1999 को समाप्त हुई थी और तब से इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।