प्रदूषित वातावरण के लिए हम सब जिम्मेदार : योगेश कुमार गोयल
नई दिल्ली । देश के 25 राज्यों में ‘सकारात्मक भारत मिशन’ के लिए कार्यरत दिल्ली की संस्था ‘रामजानकी संस्थान’ द्वारा ‘दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन’ के प्रांगण में डायमंड जुबली बैठक का आयोजन ‘सकारात्मक भारत दिवस’ के रूप में किया गया। इस अवसर पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद, बालगंगाधर तिलक, कैप्टन लक्ष्मी सहगल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ‘करगिल विजय दिवस’ के उपलक्ष्य में ‘सकारात्मक भारत दिवस’ राष्ट्र को समर्पित किया गया। इस दौरान विश्व प्रकृति संरक्षण विषय पर संगोष्ठी के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।
आकाशवाणी दिल्ली के ब्रॉडकास्टर और आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। आरजेएस के भव्य समारोह में उपस्थित प्रबुद्धजनों को सम्बोधित करते हुए बतौर अतिथि एवं वक्ता वरिष्ठ पत्रकार योगेश कुमार गोयल ने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि उपस्थित लोग प्रकृति संरक्षण का संकल्प लें और उस पर ईमानदारी से अमल भी करें। उन्होंने कहा कि आज प्रदूषित हो रहे वातावरण के जो भयावह खतरे हमारे सामने आ रहे हैं उनके लिए जिम्मेदार कहीं न कहीं हम खुद भी हैं, इसलिए प्रकृति संरक्षण के लिए हम सभी को अपने-अपने स्तर पर योगदान देना होगा।
विश्व प्रकृति संरक्षण पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए गोयल ने कहा कि हमें अपनी इस सोच को बदलना होगा कि अगर सामने वाला व्यक्ति कुछ नहीं कर रहा तो मैं भी क्यों करूं? अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि हर बात के लिए सरकार से अपेक्षा करना ठीक नहीं क्योंकि सरकारों का काम है किसी भी चीज के लिए कानून या नियम बनाना और जन-जागरुकता पैदा करना लेकिन ईमानदारी से उनका पालन करने की जिम्मेदारी तो हमारी ही है। गोयल ने आरजेएस की 100वीं बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए आह्वान किया कि अगर हम वाकई प्रकृति संरक्षण चाहते हैं तो हमें अपनी आदतों में सुधार कर सकारात्मक सोच का प्रसार करते हुए प्रकृति संरक्षण के लिए आसपास के लोगों प्रेरित करना होगा।