मारुति का मुनाफा 27 फीसदी घटकर रहा 1435 करोड़ रुपये

नई दिल्ली । सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का मुनाफा वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 27 फीसदी कम रहा। इस दौरान कंपनी को 1435 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वहीं, एक साल पहले की समान अवधि में मारुति को 1975 करोड़ का मुनाफा हुआ था। वहीं, मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1795 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के मुनाफे में आई गिरावट सेल्स वॉल्यूम कमजोर रहने की वजह से देखने को मिला है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान मारुति सुजुकी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 14 फीसदी घटकर 19720 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, एक साल पूर्व की समान अवधि में कंपनी को 22459 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। इसके साथ ही जून तिमाही के दौरान मारुति सुजुकी का वाल्यूम सालाना आधार पर करीब 18 फीसदी घटकर 4,02,594 यूनिट रहा है। वहीं, तिमाही आधार पर देखें तो इसमें 12 फीसदी की कमी आई है। उल्लेखीय है कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च के दौरान कंपनी ने कुल 4,58,479 यूनिट की बिक्री की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.