महापौर ने अंतरराष्ट्रीय रोलर स्केटर्स खिलाड़ी को किया सम्मानित
करनाल । महापौर रेणु बाला गुप्ता ने सोमवार देरशाम अपने निवाास स्थान पर बर्सिलोना में आयोजित वर्ल्ड रोलर स्केटर्स -2019 में हिस्सा लेने वाले स्थानीय खिलाड़यों को सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को जिला, प्रदेश और देश का नाम ऊंचा करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस प्रतियोगिता के लिए इंडिया टीम में करनाल की पांच महिला खिलाड़ी निष्ठा, नूपुर, कोमल, प्रेरणा, जसनीत कौर, पुरुष खिलाड़ी सार्थक लाठर, तनिश चोपड़ा और यूज कपूर शामिल थे। भारत ने इस गेम में चौथा स्थान हासिल किया है।