इंडिगो प्रमोटर गंगवाल और भाटिया में छिड़ी नए सिरे से वार

नई दिल्ली । इंडिगो और भाटिया के बीच चल रहा विवाद सुलझने का कोई आसार नहीं दिख रहा। मंगलवार को इंटरग्लोब एविएशन के प्रमोटर राकेश गंगवाल ने सख्त शब्दों में एक पत्र लिखकर राहुल भाटिया के साथ सुलह की बात का खंडन किया है।
देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन कंपनी इंडिगो के प्रमोटर्स गंगवाल और भाटिया के बीच कथित कॉरपोरेट गवर्नेंस को लेकर लड़ाई जारी है। दरअसल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को कड़े शब्दों में लिखे गए पत्र में राकेश गंगवाल ने एक विशेष प्रस्ताव ‘असोसिएशन के आर्टिकल’ के तहत बदलाव पर वोट देने से इनकार कर दिया है। 
उल्लेखनीय है कि इंटरग्लोब के बोर्ड ने 10 सदस्यों तक बोर्ड के विस्तार का फैसला किया है, जिसमें चार स्वतंत्र डायरेक्टर्स भी शामिल होंगे। इसके अलावा बोर्ड में एक महिला स्वतंत्र निदेशक होगी। गंगवाल ने कहा कि जब तक इंडिगो बोर्ड पूरक प्रस्ताव पारित नहीं करता, जो राहुल भाटिया के नेतृत्व वाले आईजीई ग्रुप को अधिक शक्तियां मिलने से रोके और एक नई रिललेटेड पार्टी ट्राजेक्शन पॉलिसी को भी बनाए, तब तक वह वोट नहीं करेंगे।   
इसके अलावा उन्होंने कहा कि चेयमैन को कपंनी को निर्देश देना चाहिए था, ताकि पारदर्शिता के हित में और माइनॉरिटटी शेयर होल्डर्स के फायदे के लिए वह इस तथ्य को एजीएम के संज्ञान में लाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.