अनुच्छेद 370 हटाना सत्ता का दुरुपयोग : राहुल गांधी

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त किये जाने के केंद्र सरकार के फैसले को सत्ता का दुरुपयोग करार देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र का निर्माण लोगों से होता है न कि जमीन के टुकड़े से।

राज्यसभा में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के प्रस्ताव और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पारित होने के एक दिन बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से यह पहली प्रतिक्रिया है। हालांकि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

राहुल गांधी ने मंगलवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, जम्मू-कश्मीर को दो भागों में विभाजित करके, एक तरफा निर्णय लेकर, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जेल में डालकर और संविधान का उल्लंघन करके राष्ट्रीय अखंडता सुनिश्चित नहीं की जा सकती। यह राष्ट्र लोगों से निर्मित हुआ है न कि जमीन के टुकडे़ से। उन्होंने कहा कि कार्यपालिका की शक्ति के दुरुपयोग से हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.