आठ राज्यों की पुलिस करेगी साथ में काम
नई दिल्ली । स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पड़ोसी राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ दिल्ली पुलिस ने पुलिस मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की। इसकी अध्यक्षता दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने की। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता अनिल मित्तल के अनुसार इस बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करना और आपस में आतंक संबंधित खुफिया जानकारी साझा करना था। इस बैठक में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, जम्मू कश्मीर और राजस्थान के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।