मुख्यमंत्री ने रखी क्लास रूम कॉम्प्लेक्स की आधारशिला

दीनदयाल उपाध्याय कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन भी किया

सोनीपत । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में क्लास रूम कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी। इसके अतिरिक्त दीनदयाल उपाध्याय कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन भी किया। सेंटर के निर्माण में 42 करोड़ रुपये की लागत आई है।  क्लास रूम कॉम्प्लेक्स का निर्माण राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत होना है। इसकी अनुमानित लागत 15 करोड़ रुपये है। यह  कॉम्प्लेक्स सौर ऊर्जा के माध्यम से संचालित होगा। दिव्यांगों के अनुकूल होगा। भवन में जल संरक्षण का विशेष ध्यान रखा जाएगा। वर्षा जल  का सदुपयोग करने के लिए रेन वाटर हार्वेसटिंग सिस्टम लगाकर भू-जल स्तर को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। कॉम्प्लेक्स ग्रीन बिल्डिंग के कांसेप्ट पर तैयार किया जाएगा। तीन मंजिल भवन में 17 क्लास रूम बनाए जाएगें। सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए ओपन एयर थियेटर बनाया जाएगा। दीनदयाल उपाध्याय कन्वेंशन सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। इसमें भी जल संरक्षण व ऊर्जा संरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया है। कन्वेंशन सेंटर में एक साथ 1325 विद्यार्थियों की बैठने की व्यवस्था है। कन्वेंशन सेंटर को भी ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट के अनुसार बनाया गया है। इसके अतिरिक्त भूतल पर दो सेमिनार हाल और एक मीटिंग रूम भी है। टॉप फ्लोर पर एक सेमिनार हाल, मीडिया और मीटिंग रूम हैं। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन, सांसद रमेश चंद्र कौशिक, कृषि विपणन बोर्ड की चेयरमैन कृष्णा गहलावत, भाजपा जिलाध्यक्ष डा.धर्मबीर नादंल, कुलपति प्रो.राजेंद्र कुमार अनायत, रजिस्ट्रार प्रो.अनिल खुराना, शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो.राजकुमार, प्रो.सुखदीप सिंह सांगवान, प्रो.सुरेंद्र ग्रेवाल, रूसा समन्वयक  डा.पवन दहिया, कार्यकारी अभियंता बलबीर सिंह श्योकंद, एसडीओ राकेश कुमार डागर, मेहर सिंह, एसडीओ नरेश चंद्र भारद्वाज,कमल सिंह ढिल्लो,जेई जोगेंद्र आंतिल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.