आईएमए चण्डीगढ़ ने राजस्थान सरकार के राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्रोटेस्ट किया

चण्डीगढ़ : आईएमए चण्डीगढ़ ने राजस्थान सरकार के राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्रोटेस्ट किया। ये विरोध-प्रदर्शन संस्था की अध्यक्ष डॉ. रमणीक शर्मा की अगुआई में सेक्टर 35 स्थित आईएमए काम्प्लेक्स में हुआ। डॉ. रमणीक शर्मा ने इस बिल को खतरनाक व कठोर करार देते हुए कहा कि नागरिकों के स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करना सरकारों की जिम्मेदारी है। निजी अस्पताल या क्लिनिक किसी भी सूरत में मुफ्त इलाज के सुविधा नहीं दे सकते।
ऐसा करने से तो ये सभी अस्पताल बंद हो जायेंगे। उन्होंने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन करने के आह्वान पर ये प्रोटेस्ट किया गया। डॉ. रमणीक शर्मा के मुताबिक ये बिल लागू होने पर विवाद व हिंसा की घटनाओं की बाढ़ आ जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अव्यवहारिक बिल को राजस्थान सरकार जल्दी से जल्दी वापिस ले नहीं तो उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.