एम सुब्रहमण्यम बने सीएमसी हार्टिकल्चर वर्करज यूनियन के महासचिव

चण्डीगढ़। सीएमसी हार्टिकल्चर वर्करज यूनियन चण्डीगढ़ की आज मंगलवार को सैक्टर 33 में यूनियन के प्रधान हरकेश चन्द की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। मीटिंग में सर्वसम्मति से श्री एम सुब्रहमण्यम को महासचिव तथा बुध राम को आम
सभा तक उप प्रधान चुना गया तथा फैड़रेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्करज के प्रधान रघबीर चन्द को चेयरमैन नामित किया गया। इस मौके पर यूनियन की समस्त कार्यकारिणी समेत फैड़रेशन के महासचिव गोपाल दत्त जोशी व वरिष्ठ उप प्रधान राजेन्द्र कटोच भी हाजिर थे।