चण्डीगढ़ विकास समिति ने चार साहिबजादों के परम बलिदान पर आधारित किताबें बांटी
चण्डीगढ़ : सामाजिक संस्था चंडीगढ़ विकास समिति ने चार साहिबजादों के परम बलिदान से युवाओं को अवगत कराने और जागरूक करने के लक्ष्य से साहिबजादों के जीवन पर आधारित किताबों का वितरण राजकीय विद्यालयों में किया। इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में गरीबों को गर्म कपड़े तथा जूते वितरित किए। इसके साथ-साथ विभिन्न इलाकों में मजदूरों के लिए चाय और भंडारा आयोजित किया गया। समिति द्वारा चार साहिबजादों के बलिदान की याद करते हुए शहर में विभिन्न सामाजिक गतिविधियां आयोजित की गईं।
चण्डीगढ़ विकास समिति द्वारा 23 से 28 दिसंबर तक का सप्ताह ‘शहीदी सप्ताह’ के रूप में मनाया गया। चंडीगढ़ विकास समिति की अध्यक्ष डॉ. संदीप संधू के अनुसार इस दौरान समस्त चंडीगढ़ क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिससे सामाजिक सौहार्द, एकजुटता तथा निराश्रितों की सहायता के लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास किया गया। समिति द्वारा जहां मनीमाजरा में गुरु का लंगर आयोजित किया गया वहीं चार साहिबजादों के परम बलिदान से युवाओं को अवगत कराने और जागरूक करने के लक्ष्य से साहिबजादों के जीवन पर आधारित किताबों का वितरण राजकीय विद्यालयों में किया गया और साथ ही उनके माता-पिता और अभिभावकों को अपने धर्म और संस्कृति से जुड़े रहने के लिए जागृत किया गया। समिति ने मजदूरों की सेवा हेतु लेबर चौक के निकट चाय बिस्किट का लंगर लगाया। शहर के विभिन्न इलाकों में निराश्रित व्यक्तियों की बढ़ती ठंड के प्रकोप से रक्षा हेतु कंबल गरम टोपी, जुराबें बांटी गई जिससे अनेक बड़े, बूढ़े व बच्चे लाभान्वित हुए।