चुनाव का अलग रंग : संजय टंडन ने बस में सवार होकर किया प्रचार
चंडीगढ़, 16 मई। भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन चुनाव प्रचार के दौरान सेक्टर-17 बस अड्डे पर पहुंचे और बसों की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों से संवाद किया। यात्री भी अचानक संजय टंडन को अपने बीच पाकर उत्साहित नजर आए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को गिनाया और शहर के विकास कार्यों बारे अवगत कराया। बस अड्डे पर चुनावी प्रचार अभियान के तहत यात्रियों का उत्साह उस समय दोगुना हो गया, जब संजय टंडन ने उनके साथ बैठकर सेक्टर-17 बस अड्डे से लेकर सेक्टर-26 तक इलेक्ट्रिक बस में सफर भी किया। सफर के दौरान उन्होंने यात्रियों से शहर के विकास के लिए सुझाव लिए। इस दौरान यात्रियों ने भाजपा के विकास कार्यों की प्रशंसा भी की। एक यात्री ने बातचीत के दौरान बताया कि वे उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, लेकिन पिछले लंबे समय से चंडीगढ़ में रह रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व में सिटी ब्यूटीफुल में बदलाव आया है। ट्रांसपोर्ट के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है और स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़कों के तंत्र में सुधार हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों से शहर की सुविधाओं के बारे में पूछा कि क्या उन्हें सिटी ब्यूटीफुल की सुविधाएं भी ब्यूटीफुल लगती हैं। यात्रियों ने जवाब दिया कि सिटी ब्यूटीफुल खूबसूरती के साथ विकास का मॉडल भी है। इसके साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट बेहतर है। यात्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि इस बार भी ‘आएगा तो मोदी’ ही। एक अन्य यात्री ने बातचीत के दौरान बताया कि वह पंचकूला में रहता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचा है, जिससे से गरीब तबका लाभान्वित हुआ है। आयुष्मान भारत योजना से गरीब लोगों के इलाज की टेंशन खत्म हो गई है। पांच लाख रुपये का इलाज उन्हें मुफ्त मिल रहा है। इसके साथ ही गरीबों को राशन मुहैया कराया जा रहा है। यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम किया है। 25 करोड़ गरीब लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं।
यात्रियों के सफर को बनाया जा रहा है सुगम : टंडन
भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन ने कहा कि सिटी ब्यूटीफुल में यात्रियों के सफर को सुगम बनाया जा रहा है। रोडवेज बेड़े में सामान्य बसों के साथ इलेक्ट्रिक और एसी बसें शामिल की गई हैं। चंडीगढ़ में 78 इलेक्ट्रिक बसें हैं, जोकि ट्राइसिटी चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में संचालित हैं। इसके साथ ही लंबे रूट और अंतरराज्यीय रूटों पर 120 एसी बसें संचालित हैं, जिनका किराया साधारण बस के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा है, जिनमें यात्री सुगमता के साथ सफर कर रहे हैं। भाजपा के गौरव गोयल प्रदेश सचिव, सुशील अग्रवाल, शीनू अग्रवाल, वागीश, वरिंदर, विशाल, संजीत, गगन, जीनत राणा भी मौजूद थे।