शराब के ठेकों की नीलामी में 11 करोड़ 65 लाख में बिका सबसे महंगा ठेका: कुल 43 ठेके हुए सेल

चंडीगढ़:~ प्रशासन का आबकारी व कराधान विभाग 95 में से 43 शराब के ठेकों को नीलाम करने में कामयाब हुआ है। 11 करोड़ 65 लाख में पलसोरा गांव का शराब का ठेका बिका जो कि इस बार का सबसे महंगा रहा।प्रशासन ने इस बार कुल 43 ठेके ही बेचे हैं। इनका आरक्षित मूल्य 202 करोड़ 33 लाख रहा। आबकारी ने नीलामी कर 221 करोड़ 60 लाख कमाए हैं। वहीं ज्यादातर ठेको के लिए शराब कारोबारियों ने रुचि नहीं दिखाई जिसके लिए जल्दी दोबारा नीलामी की जाएगी।