स्वामी श्यामानंद महाराज को मिला श्री राम मंदिर ट्रस्ट, अयोध्या का निमंत्रण
चण्डीगढ़ : प्रणामी परमार्थ सेवा ट्रस्ट, मलोया के संस्थापक और विश्व हिन्दू परिषद् के मार्गदर्शक स्वामी श्यामानंद महाराज को श्री राम मंदिर ट्रस्ट, अयोध्या द्वारा श्री राम लला के मंदिर के उद्घाटन के शुभ अवसर पर साक्षी बनने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। इस अवसर पर जसबीर सिंह शीरा, प्रांत संयोजक, बजरंग दल, प्रदीप शर्मा, विभाग मंत्री विहिप, अशोक चक्रवती, प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख, ताजिंदर सिंह नामधारी, प्रांत सह धर्म प्रसार प्रमुख, मोहित गर्ग प्रांत उपासना प्रमुख बजरंग दल आदि ने स्वामी जी को निमंत्रण पत्र भेंट किया।