अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर किया जागरूक

सोलन । ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन द्वारा आज अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सोलन अंशु चैधरी ने इस अवसर पर शेल्टर होम कथेड़ तथा झुग्गी झोंपड़ी कथेड़ में रहने वाले लोगों को मानवाधिकारों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 1948 में 10 सिम्बर को मानवाधिकार दिवस घोषित किया है। इसका उद्देश्य विश्वभर में लोगों को मानवाधिकारों के महत्व के बारे में जागरूक करना है।
उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों में मुख्य रूप से जीवन व स्वतन्त्रता का अधिकार, गुलामी व यातना से मुक्ति का अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता का अधिकार तथा काम व शिक्षा का अधिकार सम्मिलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.