अग्रिपथ योजना के तहत सेना भर्ती रैली के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश:डीसी नरेश नरवाल

भिवानी। जिला में अग्रिपथ योजना के तहत 12 से 25 नवंबर तक स्थानीय भीम स्टेडियम में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में भिवानी जिला के साथ-साथ चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़ व रिवाड़ी जिला के युवा भाग लेंगे। भर्ती रैली की तैयारियों से संबंधित सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।
यह जानकारी आज उपायुक्त नरेश नरवाल ने भर्ती रैली की तैयारी को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला में सेना भर्ती के सुचारू संचालन के लिए एसडीएम भिवानी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। भर्ती के दौरान बाहर से आने वाले अधिकारियों के लिए रहने की समुचित व्यवस्था कर दी गई हैं। भर्ती रैली के दौरान सभी व्यवस्थाएं जैसे शैचालयों का प्रबंध, पीने के पानी की व्यवस्थाओं व अन्य दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ-साथ रैली स्थल पर र्फ्सट एड किट, पर्याप्त मात्रा में जरूरी दवाईयां, एंबुलेंस और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए अग्निशमन वाहन की व्यवस्था के निर्देश संबंधित विभागों को दे दिए गए है। इसके अतिरिक्त भर्ती स्थल पर मादक द्रव्य मापक लैबोरिट्री भी स्थापित की जाएगी।
उपायुक्त ने डीएमसी राहुल नरवाल को निर्देश देते हुए कहा कि भर्ती स्थल पर सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त सफाईकर्मी व डस्टबीन की व्यवस्था कर दी जाए। इसके साथ-साथ 20 मोबाईल टोयलेट भी परिसर में रखवा दिए जाए। बीएंडआर विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सेना भर्ती स्थल पर पर्याप्त बैरीकेडिंग, मस्ट लाईट व जनरेटर इत्यादि की भी व्यवस्था की जाए।
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि भर्ती के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने व सुव्यवस्थित तरीके से गतिविधियों के संचालन हेतू पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी जाएगी। सुरक्षा के दृष्टिगत रैली स्थान पर एक अस्थाई कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। स्टेडियम परिसर के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस टीमें तैनात रहेगी। 12 से 25 नवंबर तक स्टेडियम में निर्बाध बिजली आपूर्ति रहनी चाहिए। एनआईसी विभाग केा निर्देश देते हुए कहा कि स्थल पर इंटरनेट व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा व आवश्यक कम्प्यूटर रखवाने का भी इंतजाम किया जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी सुविधाओं से लैस एम्बूलैंस वैन व चिकित्सक पूरी भर्ती के दौरान स्थल पर रहना चाहिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल, भर्ती रैली प्रबंधक कर्नल आनंद सांकले, एसडीएम भिवानी संदीप अग्रवाल, नगराधीश हरबीर सिंह, शिक्षा बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार सहित भर्ती रैली से संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.