अभासंस ने कुम्भ क्षेत्र में अण्डा-मांस, शराब की बिक्री मुक्त किये जाने की मांग की

ऋषिकेश । अखिल भारतीय संत समिति ने सम्पूर्ण कुम्भ क्षेत्र को अण्डा ,शराब की बिक्री से मुक्त किये जाने के अतिरिक्त हरिद्वार महाकुंभ में साधु संतों एवं धार्मिक संस्थाओं को भूमि व सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाये जाने के साथ अन्य प्रस्ताव भी पारित किये गये।
 शनिवार को मायाकुण्ड स्थित कृष्ण कुंज आ मे समिति के वरिष्ठ निर्देशक जगद्गगुरु स्वामी कृष्णाचार्य महाराज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी संतों ने नगर नेगम ऋषिकेश द्बारा मठ मंदिरों को कर मुक्त किये जाने के साथ आस्मों की रंगाई पुताई किये जाने का आश्वासन दिये जाने पर महापौर का आभार जताये जाने के अतिरिक्त मुनी की रेती नगर पालिका व स्वर्गाश्रम नगर पंचायत से भी इसी प्रकार की अपेक्षा व्यक्त की गई। 
इस दौरान महापौर अनिता मंमगाई का संतो ने भव्य स्वागत भी किया गया । संरक्षक मंहत प्रदीप दास , अध्यक्ष स्वामी गोपालाचार्य, आनंद देवानंद सरस्वती , करुणाशरण, स्वामी हरिगिरि , महामंत्री स्वामी अखण्डा नंद, केश्व स्वरूप ब्रहमचारी, गंगा राम ब्यास, स्वामी राम कृपालु महाराज, मंहत गोपाल गिरी ,स्वामी वृंदावन दास, प्रचार मंत्री मंहत कपिल मुनि, रामायणी गणेश दास , स्वामी चिदानंद , स्वामी लोकेश दास , उप प्रचार मंत्री पंडित रवि शास्त्री,सहित अन्य संत भी बैठक मे उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.