आईपीएल : ताहिर ने जीती पर्पल कैप, दूसरी बार स्पिनर के सर ताज

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में यह दूसरी बार है कि एक स्पिनर ने पर्पल कैप अपने नाम किया है। यह कारनामा चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहित ने किया है।

उन्होंने इस दौड़ में हमवतन तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पीछे छोड़ते हुए यह पर्पल कैप पर कब्जा जमाया। जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिये 12 मैचों में 25 विकेट लिये थे।ताहिर ने 17 मैचों में 26 विकट लिए, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने सिर्फ 12 मैचों में 25 विकेट लेकर पूरे टूर्नामेंट में टॉप पर थे। चोट के कारण वह बाकी मैच नहीं खेल पाए थे।इमरान ताहिर किसी एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले स्पिनर भी बन गए हैं।

उन्होंने सुनील नारायण(2012) और हरभजन सिंह(2013) के 24-24 विकेट के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। वह प्रज्ञान ओझा(2010 में 21 विकेट) के बाद पर्पल कैप हासिल करने वाले दूसरे स्पिनर बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.