आईपीएल: दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में आज दिल्ली का सामना चेन्नई से

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2019 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह मुकाबला विशाखापत्‍तनम के डॉ. वाई.एस. राजाशेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी, वह सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा। इस दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में विजेता टीम का मुकाबला 12 मई को हैदराबाद में मुंबई इंडियंस के से होगा। मुंबई इंडियंस की टीम पहले क्वालीफायर में चेन्नई को हराकर फाइनल में पहुंची है। दिल्ली ने प्लेऑफ राउंड के एलिमिनेटर मुकाबले में पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बनाई है जहां उसका सामना आज चेन्नई से है। आईपीएल के 12वें संस्करण में बदले हुए नाम से उतरी दिल्ली फ्रेंचाइजी ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है। इस साल छह सीजन बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली दिल्ली ने पहली बार अंतिम-4 में जीत हासिल की है। हालांकि दिल्ली को शुक्रवार को यहां होने वाले दूसरे क्वालिफायर में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही चेन्नई को हराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी, जिसके बाद ही उसका अपने पहले आईपीएल फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ होगा।

दिल्ली बल्लेबाजी और गेंदबाजी में संतुलित टीम है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस सीजन बल्ले से जबरदस्त फॉर्म में हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी कई अच्छा पारियां खेली हैं। बीते मैच में हालांकि यह दोनों चले नहीं थे तो उनकी भरपाई रिषभ पंत और पृथ्वी शॉ ने कर दी थी। इन चारों के अलावा दिल्ली के पास कोलिन मुनरो, शेरफेन रदरफोर्ड जैसे बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में दिल्ली के पास ट्रेंट बोल्ट, ईशांत शर्मा, कीमो पॉल जैसे तेज गेंदबाज हैं। स्पिन में अमित मिश्रा, अक्षर पटेल जैसे दो अनुभवी स्पिनर दिल्ली के पास हैं। दूसरी ओर, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। चेन्नई इस तरह के बड़े मुकाबलों में खेलने की आदी है, वह तीन बार इस खिताब को जीतने के अलावा चार बार उप विजेता रह चुकी है। टीम की सबसे बड़ी ताकत खुद कप्तान धोनी हैं। धोनी के होने से टीम के लिए चीजें बहुत आसान हो जाती हैं। इसके अलावा सुरेश रैना, फाफ डुप्लेसिस और अंबाती रायडू भी अच्छा खेल रहे हैं। गेंदबाजी में लेग स्पिनर इमरान ताहिर अच्छा कर रहे हैं। इसके अलावा टीम के पास हरभजन सिंह और रविंद्र जडेजा के रूप में दो और अच्छे विकल्प हैं। तेज गेंदबाजी की बात की जाए तो धोनी को दीपक चाहर के ऊपर काफी भरोसा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.