आबादी वाले इलाके में गुलदार की दस्तक कायम

हरिद्वार । आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है, जिससे लोगों में भय का माहौल है। गुलदार के आबादी वाले क्षेत्र में आने के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। रात के अंधेरे आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार बेरोकटोक घूम रहा है।
हरिद्वार बाईपास रोड पर गुलदार के आने का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें गुलदार सड़क पार कर रहा है। यह वीडियो बीते सोमवार की शाम का बताया जा रहा है। गुलदार का वीडियो वायरल। गुलदार के लगातार आबादी वाले क्षेत्रों में दस्तक से लोगों में भय का माहौल है। दो लोगों को विगत एक माह में अपना निवाला बना लेने के कारण लोगों में भय और अधिक व्याप्त हो गया है। इसके कारण दिन ढलने के बाद लोग घरों ने निकलने में भी घबराते हैं। 
दो दिन पूर्व वन विभाग की जारी एडवाइजरी में भी लोगों को विल्वकेश्वर बाईपास मार्ग पर रात को न जाने की सलाह दी गई है। डीएफओ आकाश वर्मा का कहना है कि इस क्षेत्र में एक गुलदार काफी समय से आ रहा है। यह गुलदार रात होते ही आबादी क्षेत्र में आता है। पार्क का यह क्षेत्र आबादी से सटा हुआ है। जहां लोगों का काफी आना-जाना होता है। गुलदार को पकड़ने के लिए उच्चधिकारियों से इस क्षेत्र में पिंजरा लगाने की अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलते ही गुलदार को पकड़ने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वैसे भी वन विभाग गुलदार की हरकत पर नजर बनाए हुए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.