उत्तरकाशी पहुंचे मुख्यमंत्री, आपदा प्र​भावित क्षेत्रों का लिया जायजा

देहरादून । उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में गत रविवार को आई प्राकृतिक आपदा के कारण आराकोट, माकुडी, टिकोची आदि प्रभावित गांवों के हालात का मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जायजा लिया।
मुख्यमंत्री के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अजय भट्ट, सांसद टिहरी माला राज्य लक्ष्मी शाह भी मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री ने पीड़ितों से बातचीत कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। आपदा के बाद से लगातार राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इस आपदा में अबतक कुल 12 लोगों के मौत की पुष्टि प्रशासन ने की है। जबकि कई लोग लापता हैं। मंगलवार को भी राहत एवं बचाव दल की ओर से मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है। वायु सेना सहित तीन चॉपर से प्रभावितों के लिए खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.