उत्तराखंड : पंचायत के प्रथम चरण के चुनाव में 12 बजे तक 35.85 प्रतिशत हुआ मतदान

गोपेश्वर । चमोली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में शनिवार को तीन विकास खंडों में पंचायत चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। जिसमें 12 बजे तक तीनों विकास खंडों में 35.85 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे धीमी गति जोशीमठ विकास खंड में चल रही है जहां पर अभी तक 23 फीसदी ही मतदान हुआ है।
जिला निवार्चन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के तीनों विकास खंडों में चुनाव शांति पूर्वक चल रहा है। 12 बजे तक की मतदान की सूचना के अनुसार जोशीमठ विकास खंड में 23.48, घाट में 40.72 व दशोली विकास खंड में 41.06 फीसदी मतदान हुआ है। अधिकांश मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन लगी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह लोग अपने मवेशियों को चारापति लेने के साथ ही खेतों के काम  में लगे होने के कारण मतदान का प्रतिशत धीमा चला लेकिन दोपहर बाद इसमें गति आने की उम्मीद जतायी जा रही है। 
इधर जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया भी मतदेय स्थलों का भ्रमण कर मतदान का जायजा ले रही है। डीईओ ने कई मतदेय स्थलों के निकट बैठे पोलिंग ऐजेंटों को वहां से दूर भेजने की हिदायत देते हुए सुरक्षा कर्मियों को सख्ती करने के निर्देश दिए। पंचायत चुनावों में सबसे ज्यादा उत्साह पहली बार मतदा करने आये युवाओं में देखा जा रहा है। पहली बार मतदान करने आयी प्राची, अंकिता व मोनिका कहती हैं कि वे सुबह से ही मतदान करने के लिए उत्साहित थीं। वे चाहती हैं कि गांव की सरकार ऐसी बने जो निस्वार्थ भाव से गांव का विकास करे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.