ऊना : विद्यार्थियों को दी पशु पालन विभाग की गतिविधियों की जानकारी

ऊना । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल पाठशाला ऊना के 40 विद्यार्थियों को पशु पालन विभाग की गतिविधियों की जानकारी प्रदान करने के लिए औद्योगिक भ्रमण कराया गया। इस बारे में जानकारी प्रदान करते हुए वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश भट्टी ने बताया कि विद्यार्थियों का एक दल उनके विभाग की गतिविधियों की जानकारी हासिल करने के लिए आया था और उन्हें जिला में सफलतापूर्वक कार्य कर रही गऊशालाओं तथा डेयरी इकाईयों में ले जाकर उन्हें इनके संचालन की जानकारी दी गई।  इस दौरान उन्हें पशुपालन विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों को डेयरी फार्मिंग, बकरी पालन, सूअर पालन तथा मुर्गी पालन के बारे में विस्तार से बताया गया, साथ ही उन्हें पशुपालन क्षेत्र की संभावनाओं की जानकारी भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.