किसानों के आदेशों के खिलाफ जाकर चुनावी कार्यक्रमों को अंजाम दे रही है कांग्रेस: अमन अरोड़ा

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के वोटर आउटरीच कार्यक्रम पर एतराज जताते हुए  कहा कि कांग्रेस अपनी सरकार की आड़ में किसानों के आदेशों के खिलाफ जाकर चुनावी कार्यक्रमों को अंजाम दे रही है। इसके साथ ही “आप” ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के किसानों को दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने के बयान को गैरजिम्मेदाराना करार देते हुए किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया है।  मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान “आप” के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व विधायक अमन अरोड़ा ने संयुक्त किसान मोर्चा से अपील करते हुए कहा कि वह कांग्रेस और कैप्टन की लगाम कसे या फिर राजनीतिक पार्टियों को रैलियां व अन्य कार्यक्रम न करने के अपने आदेशों पर पुनर्विचार करे नहीं तो कांग्रेस की तरह अन्य पार्टियों को राजनीतिक कार्यक्रमों के आयोजन की इजाजत दे।
उन्होंने कहा कि यह किसान मोर्चा की राजनीतिक दलों के साथ बैठक में तय हुई शर्तों का सरेआम उल्लंघन है। साढ़े चार साल बाद फार्म हाउस में बैठे रहे कैप्टन को अब चुनाव से पहले जनता के बीच जाना याद आ गया। बेहतर यह होता कि इतना समय फार्म हाउस पर मस्त रहने वाले मुख्यमंत्री किसान मोर्चा की बात मानकर तीन महीने और घर पर ही बैठे रहते। आज चुनाव से महज कुछ महीने पहले लोगों के बीच जाकर उन्होंने झूठे वादों के पुलिंदे बांधने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि “चुनाव से पहले गुटका साहिब की झूठी सौगंध खाकर तथा जनता से झूठे वादे करने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह को चुनाव से चंद महीने पहले जनता की याद क्यों आई? अरोड़ा ने कहा कि क्योंकि जनता इस बार बदलाव चाहती है इसलिए कैप्टन की झूठे वादों की दाल इस बार नहीं गलेगी।” अमन अरोड़ा ने कहा कि केवल कैप्टन को राजनीतिक कार्यक्रम करने की इजाजत देना दूसरी पार्टियों के साथ अन्याय होगा। इसका सीधा फायदा केंद्र की मोदी सरकार को होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले दिन से किसानों के आंदोलन को समर्थन करती आई है तथा भविष्य में भी पार्टी के नेता व समर्थक किसानों के साथ खड़े रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.