कोरोना के वहम में पशु अस्पताल के कर्मचारी ने काट ली गले की नस, गम्भीर हालत में हल्द्वानी रेफर
पिथौरागढ़ । कोरोना वायरस से खुद के संक्रमित होने के वहम के चलते गंगोलीहाट के पशु अस्पताल में तैनात एक कर्मचारी ने अपने गले की नस काट ली है। गंभीर हालत में लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया है।जानकारी के मुताबिक लोहाघाट निवासी जीवन सिंह (45) पिछले 3 दिनों से गले में दर्द होने की शिकायत बता रहा था। उसका कहना था कि उसे कोरोना हो गया है। मंगलवार शाम को वह घर आया और अचानक खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद उसने अपने गले की नस काट ली। उसकी आवाज सुनकर घर वालों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। उसकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। पिछले तीन दिनों से गले में दर्द होने पर वह मन मे वहम पाले हुए था कि वो कोरोना वायरस के चपेट में है। इस बात को लेकर वह अत्यंत अवसाद में था कि कहीं उसका परिवार कोरोना के संक्रमण की चपेट में ना आ जाये। अपने परिवार को संक्रमण के बचाने के लिए जीवन ने खुद को कमरे को बंद कर यह आत्मघाती प्रयास किया।