गोदरेज प्रॉपर्टीज का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 9 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली । रियलटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का एकीकृत शुद्ध लाभ 9.2 फीसदी बढ़कर 45.49 करोड़ रुपये रहा। गौरतलब है कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 41.63 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की ओर से सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक समीक्षावधि में कंपनी की एकीकृत आय 517.47 करोड़ रुपये रही। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की आय 430.70 करोड़ रुपये थी।