गोविंदघाट में बादल फटा, कई वाहन क्षतिग्रस्त

गोपेश्वर। चमोली जिले में शुक्रवार रात और शनिवार तड़के तक हुई झमाझम बारिश कहर बन गयी। बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे चार से अधिक स्थानों पर बाधित हो गया है। गोविंदघाट में बादल फटने से 12 से अधिक वाहन मलबे में दब गए हैं जबकि एक मकान ध्वस्त हो गया है। आपदाग्रस्त सभी क्षेत्रों के लिए प्रशासन की टीमें रवाना हो गई हैं। बारिश के चलते कई दुकानों में मलबा और पानी भर गया है। जिले के ही देवाल, थराली आदि स्थानों पर भी काश्तकारी की भूमि एवं गौशालाएं दब गई हैं। हालांकि अभी तक यहां जनहानि की कोई सूचना नहीं है। आपदा प्रबंधन अधिकारी चमोली नंदकिशोर जोशी ने बताया कि बारिश से देवाल के पैरी गांव, थराली के ग्वालदम, तलवाड़ी में दो मकानों के अंदर मलबा घुस गया है जिससे दो लोगों को हल्की चोटें लगी हैं। देवाल के पैरी गांव में भी मकानों के अंदर मलबा घुसने और कृषि भूमि के बह जाने की सूचना है। गोविंदघाट में सबसे ज्यादा नुकसान होने की सूचना है। यहां पर बने टैक्सी स्टैंड में मलबा आने से 12 से अधिक वाहन मलबे में दब गए हैं। कुछ दुकानों एवं थाने में भी मलबा घुस गया है। साथ ही एक मकान भी ध्वस्त हुआ है।

अधिकारी ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे सोनला, देवली बगड़, टंगणी और लामबगड़ के पास का नाला बाधित है। इसे खोलने के लिए एनएच के मजदूर मशीनों की मदद से जुटे हुए हैं। उनका कहना है कि घटना की सूचना मिलने पर आपदाग्रस्त सभी क्षेत्रों के लिए प्रशासन की टीमें रवाना हो गई हैं। जिलाधिकारी चमोली आपदाग्रस्त क्षेत्र गोविंदघाट के लिए रवाना हो चुके हैं। एसडीआरएफ की टीमें भी अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना की जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.