ग्रेटर नोएडा: गौरव चंदेल हत्याकांड मामले में थाना निरीक्षक समेत तीन चौकी इंचार्ज निलंबित, एक लाइन हाजिर

नोएडा। बिसरख थाना क्षेत्र निवासी सेल्स मैनेजर गौरव चंदेल की हत्या का मामला तूल पकड़ने के बाद शुक्रवार को प्रशासन ने थाना निरीक्षक मनोज पाठक समेत तीन चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया और एक को लाइन हाजिर कर दिया। यह कार्रवाई मामले को गंभीरता से नहीं लेने के कारण की गई है। गौरव की हत्या के बाद मामले की जांच क्षेत्राधिकारी (तृतीय) ग्रेटर नोएडा राजीव कुमार को सौंपी गई थी। राजीव कुमार द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद थाना निरीक्षक मनोज पाठक, गौड़ सिटी चौकी इंचार्ज वीरपाल तोमर, गढ़ी चौखंडी चौकी इंचार्ज मानसिंह और उस दौरान रात्रि अफसर रहे उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। चेरी काउंटी चौकी इंचार्ज सनी जावला को लाइन हाजिर किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इन सभी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और थाना क्षेत्र की सीमा को लेकर उलझे रहे। 

उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को बिसरख थाना अंतर्गत रहने वाले गौरव चंदेल गुड़गाव स्थित अपने ऑफिस से वापस घर आने के समय अपनी पत्नी प्रीति चंदेल को दस मिनट के अंदर आने के बात की थी। कुछ देर बाद जब गौरव घर नहीं पहुंचे तो प्रीति ने मामले की जानकारी बिसरख थाने में दी थी। प्रीति ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस वाले ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और अगले दिन आने की बात कह कर उसे टाल दिया था। उसके बाद मृतक की पत्नी ने खुद अपने पड़ोसियों के साथ गौरव की तलाश की। मंगलवार की सुबह फेस 3 थाना क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी के पास विकास मार्ग पर गौरव अचेत अवस्था में मिले थे। जब उसे यथार्थ हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से गौरव की नई कार एवं मोबाइल समेत अन्य सामान गायब थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.