चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई चार

कोरोना पीड़ित युवती की मां, भाई व नौकरानी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव
चंडीगढ़ । चंडीगढ़ में कोरोना वायरस का शिकार हुई युवती से उसकी मां, भाई व घरेलू नौकरानी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब चंडीगढ़ में कोरोना पीड़ितों की संख्या चार हो गई है। चंडीगढ़ के सेक्टर-21 निवासी एक लड़की इंग्लैण्ड से लौटी थी जिसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उसका जीएमसीएच 32 में उपचार चल रहा है। इसी दौरान जांच में पता चला कि यह लड़की विदेश से वापस आने के बाद अब तक कुल 129 लोगों के संपर्क में आई थी। इस पर पीजीआई प्रबंधन ने गुरुवार की शाम ही युवती के परिजनों व करीबियों को एहतियातन आईसोलेट करना शुरू कर दिया था। शुक्रवार की दोपहर आई रिपोर्ट में पता चला है कि युवती की मां, भाई और उनकी घरेलू नौकरानी भी कोरोना पॉजिटिव है। युवती के बयान के आधार पर उन सभी लोगों की जांच की जा रही है जो विदेश से आने के बाद उससे मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.