चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप) ने जारी किया घोषणा पत्र

चंडीगढ़ | सुनो सुनाओ मुद्दा बताओ अभियान के बाद चंडीगढ की आवाज पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जन-आदेश  2019 जारी कर दिया। इस मौके पर चंडीगढ की आवाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा ने कहा कि जनता से जनता की समस्याएं सुनकर उसको दूर करने के लिए जनता का आदेश लेकर हम आपके बीच में आए है इसलिए इस घोषणा पत्र का नाम जन आदेश रखा गया है।  कमल किशोर शर्मा ने बताया कि उनकी पार्टी का मुख्य उद्देश्य जनता के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए अपने उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा से नामांकन के साथ त्यागपत्र भी हस्ताक्षर कराकर इलेक्शन ऑफिसर को जमा करवाएंगे जिसमें लिखा होगा कि अगर चंडीगढ की जनता उसके काम से खुश नहीं है तो वह 30 महीने बाद चंडीगढ की आवाज पार्टी अपने खर्चे पर रेफरेंडम करवाएगी और अगर 51 प्रतिशत जनता उनके काम से नाखुश हुई तो वह इसका इस्तीफा समझा जायेगा। उन्होंने आगे बताया की प्रजातंत्र में जनता की भागीदारी बढ़ाने के लिए राइट टू रिकॉल के तहत चुने हुए अयोग्य जन प्रतिनिधि को वापिस बुलाने का अधिकार जनता क पास होना चाहिए इसलिए हमारी पार्टी राइट टू रिकॉल और राइट टू रिजेक्ट (नोटा) कानून को भारत की संसद से प्रभावशली बनाने की आवाज उठाएगी| इसके इलावा चंडीगढ़ के लोगो की चंडीगढ़ पीपुल्स पार्लियामेंट बनाई जाएगी और लोक निर्माण के कार्यो में सिटीजन ऑडिट करवाया जायेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published.