जल्द बनेगी इनसो पंचकूला की जिला और हल्का कार्यकारिणी : विकास मलिक
पंचकूला । जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो के जिला अध्यक्ष विकास मलिक ने बताया की इनसो जिला कार्यकारिणी बहुत जल्द गठित की जाएगी जिसमें मेहनती ओर ईमानदार साथियो को मौका दिया जाएगा। विकास मलिक ने कहा कि आगामी छात्रसंघ चुनाव को लेकर इनसो संगठन को और मजबूत करने के लिए जल्द जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी । इनसो चुनाव की तैयारियो को लेकर जिला, हल्का व सभी कॉलेज की कार्यकारणी की घोषणा की जाएगी और मेहनती साथियो को मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला युवाओं के हित में फैसले ले रहे हैं जिस प्रकार से उन्होंने निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 परसेंट हरियाणा के युवाओं के लिए कानून बनवाने का काम किया है इससे युवाओं को बहुत फायदा मिलेगा। मलिक ने बताया कि आने वाले दिनों में जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला व इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देसवाल कॉलेजों व यूनिवर्सिटी में आकर युवाओं से बातचीत करेंगे व उनकी समस्याओं का निवारण और उनसे सुझाव लेंगे।