जापान ओपन बैडमिंटन के सेमीफाइनल में पहुंचे प्रणीत

टोक्यो । भारत के अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी  बीसाई प्रणीत ने जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रणीत ने पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआटरे को सीधे गेमों में शिकस्त दी।

प्रणीत ने केवल 36 मिनट में ही सुगिआटरे को  21-12, 21-15 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में उनका सामना जापान के केंटो मोमोटा के खिलाफ होगा।

इससे पहले प्रणीत ने गुरूवार को प्री क्वार्टरफाइनल में 45 मिनट तक चले मुकाबले में जापान के कांटा सुनीयामा को सीधे सेटों में 21-13, 21-16 से शिकस्त दी थी। पहले दौर में भी प्रणीत ने जापानी खिलाड़ी को ही मात दी थी।

हालांकि दिग्गज महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु क्वार्टरफाइनल में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। जापान की अकाने यामागुची ने पांचवी सीड सिंधु को सीधे गेमों में 21-18, 21-15 से पराजित करते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 50 मिनट तक चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published.