तहसील दिवस में अधिकारी मौजूद, फरियादी रहे नदारद श्रम विभाग के 200 मामले हुए दर्ज
ऋषिकेश । उत्तराखंड सरकार लोगों की जन समस्याओं की सुनवाई के लिए प्रत्येक महीने में मंगलवार को तहसील दिवस आयोजित करती है। तहसील परिसर में आज जहां सभी अधिकारी लोगों की फरियाद सुनने के लिए मौजूद थे वहीं फरियादी नदारद दिखाई दिए ।
मंगलवार को तहसीलदार रेखा आर्य तथा नायब तहसीलदार करण सिंह की देखरेख में आयोजित तहसील दिवस में मात्र तीन शिकायतें दर्ज की गईं। श्रम विभाग के लगभग 200 मामले दर्ज हुए। इनमें अधिकांश मामले श्रम विभाग से मिलने वाली पेंशन संबंधी दर्ज हुए। संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया गया। जन शिकायत के अंतर्गत देहरादून विकास प्राधिकरण की शिकायत ग्राम पंचायत रेणापुर ग्रांट में सड़क निर्माण के संबंध में थी। यह शिकायत सोहनलाल ,चंपा देवी ,विनोद खत्री ,कवि सिंह बिष्ट, महावीर सिंह राणा द्वारा की गई थी। अशर्फीलाल साहनी नेअपनी भूमि संबंधी राजस्व विभाग में दाखिला खारिज को लेकर की थी। तहसील दिवस में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।