तीर्थ नगरी ऋषिकेश में उत्साह के साथ मनाया हिन्दी दिवस
ऋषिकेश । तीर्थ नगरी ऋषिकेश में हिन्दी दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर शिक्षण संस्थाओं में विभिन्न प्रतियोगिताएं की गईं। साथ ही हिन्दी की महत्ता और इसके अधिकाधिक प्रयोग करने पर जोर दिया गया।
शनिवार को भरत मंदिर इण्टर कालेज में हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि अंग्रेजी का विरोध व हिन्दी भाषा का विकास ऐसा नहीं हो सकता। पूरे देश में हिन्दी बहुतायत में बोली व समझी जाती है। हिन्दी भाषा के साथ हमारी संस्कृति जुड़ी हुई है। हिन्दी ही राष्ट्र की एकता का मूल आधार है। हिन्दी सिर्फ हमारी भाषा ही नहीं हमारी पहचान भी है। शिक्षक सुनील दत्त थपलियाल के संचालन में चले कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य जमुना प्रसाद त्रिपाठी, रंजन अंथवाल, जितेन्द्र बिष्ट सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मोजूद रहीं।
हरिचंद गुप्ता आदर्श बालिका इण्टर कालेज में हिन्दी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिताओं में जूनियर एवं सीनियर वर्ग की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर प्रधानाध्यापिका पूनम रानी शर्मा ने हिन्दी दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी भाषा ने केवल हमारी राजभाषा है, अपितु यह हिन्दुस्तान का अलंकार है। उधर, उड़ान फाउंडेशन ने मायकुण्ड में संचालित निःशुल्क शिक्षण संस्थान उड़ान स्कूल में भी हिन्दी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक समाजसेवी डा. राजे नेगी ने कि बताया कि भावी पीढ़ियों के नैतिक उत्थान के लिए हिन्दी की साहित्यिक रचनाओं का अध्ययन करना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर संस्थान की प्रिया क्षेत्री,प्रियंका कुकरेती,मीनाक्षी राणा,मंजू देवी,आशुतोष कुड़ियाल,उत्तम सिंह असवाल,मनोज नेगी उपस्थित थे।
सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में हिन्दी दिवस धूूूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे, वरिष्ठ शिक्षक नरेन्द्र खुराना व दीपक थपलियाल ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। शिक्षिका रजनी गर्ग ने हिन्दी के महत्व को बताया तथा छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया।