दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हुए ग्लेन मैक्सवेल

मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं। मैक्सवेल के कोहनी में चोट लगी है। मैक्सवेल की जगह डी आर्सी शॉर्ट को टी-20 और एकदिनी टीम में शामिल किया गया है।
 मैक्सवेल की गुरुवार को मेलबर्न में सर्जरी होगी। मेलबर्न स्टार्स के कप्तान मैक्सवेल को बीबीएल सीजन के आखिर में चोट लगी थी। ऑपरेशन और उसके बाद रिहैबिलिएशन में लगने वाले समय के कारण मैक्सवेस छह से आठ  हफ्तों केे लिए  मैदान से बाहर हो गए हैं।
हालांकि  उनके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी करने की उम्मीद है। आईपीएल के अगामी सीजन की शुरुआत 29 मार्च से हो रही है। मैक्सवेल ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से नाम वापस लेना उनके लिए मुश्किल फैसला था। 
 मैक्सवेल ने एक बयान में कहा मेरी कोहनी की इस समय जो स्थिति है उसे देखने के बाद मैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा करने को लेकर आश्वस्त नहीं था। इसलिए मैंने सर्जरी कराने का फैसला किया है। 
आस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत 21 फरवरी से जोहान्सबर्ग में हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.