दिल्ली चुनाव भारत का आंतरिक मसला, हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं : केजरीवाल

नई दिल्ली । दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने की अपील विपक्षी राजनीतिक दलों के साथ पाकिस्तान भी कर रहा है। पाकिस्तान के फवाद हुसैन ने दिल्ली की जनता से अपील की है कि वे नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को हराने के लिए वोट दें। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पाकिस्तान को आडे हांथ लेते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री है और मेरे भी प्रधानमंत्री है। दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं। पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता।उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री फवाज हुसैन चौधरी ने गुरुवार को एक ट्वीट कर भारत की जनता से मोदी की भाजपा को हराने की अपील की। फवाद ने ट्वीट किया, भारत के लोगों को मोदी को हराना चाहिए। वह इस वक्त एक अन्य राज्य (दिल्ली में 08 फरवरी को होने वाले हैं चुनाव) के चुनाव में हारने के दबाव में उल्टे सीधे दावे कर रहे हैं, लोगों को डरा रहे हैं। कश्मीर, नागरिकता संसोधन कानून और गिरती अर्थव्यवस्था पर देश और दुनिया से मिली प्रतिक्रिया के बाद उनका मानसिक संतुलन खो गया है।फवाद ने यह ट्वीट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाल ही में एनसीसी के एक कार्यक्रम के दौरान दिए गए एक भाषण के बाद किया है। अपने भाषण में मोदी ने कहा था कि भारत की सेना पाकिस्तान को 7 से 10 दिन में हरा सकती है। दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.