देहरादून : ‘दर्द निवारक केन्द्र मरीजों का निशुल्क करेगा उपचार’ .
देहरादून । सीज फायर ट्रस्ट कोलकाता, मुम्बई के बाद अब देहरादून में खुशहाल जीवन के लिए दर्द निवारक केन्द्र खोलेगा। इस सेंटर में आने वाले सभी मरीजों का उपचार पूरी तरह निशुल्क किया जाएगा। मंगलवार को प्रेस क्लब में सीज फायर ट्रस्ट के अध्यक्ष शिल्पा मल्होत्रा और कपिल मल्होत्रा, रिद्धिम थापर संयुक्त रूप से पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दर्द निवाकर केन्द्र रोगियों को सामाजिक और आर्थिक पुष्ठभूमि से इतर निशुल्क में फिजियोथेरेपी और दर्द प्रबंधन सेवा को सरल व सुलभ से उपलब्ध कराना है। देहरादून में यह केन्द्र तीसरा होगा। इससे पहले राज्य के बाहर दो स्थानों पर केन्द्र चलाए जा रहे हैं। इस केन्द्र का मुख्य मकसद रोगियों को पुर्नवास करना और लोगों दर्द मुक्त होना है। ताकि हर व्यक्ति खुशहाल जीवन जी सके। उन्होंने बताया कि सीज फायर ट्रस्ट, सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से 13 सितम्बर को केन्द्र का शुभारंभ किया जाएगा, जबकि मरीजों का उपचार 14 सितम्बर से शुरू होगा। इस केन्द्र में तीन फिजियोथेरिपिस्ट और हाउसकीपिंग कर्मी होेंगे, जो प्रतिदन लगभग 50 लोगों का उपचार करेंगे।