देहरादून : पत्रकार की गिरफ्तारी पर मोर्चा ने सीएम पर उठाए सवाल

देहरादून/विकासनगर । जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम ( जीएमवीएन) के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सोमवार को पत्रकार शिव प्रसाद की गिरफ्तारी पर प्रदेश के मुखिया को आड़े हाथ लिया है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार अपने काले कारनामे पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं पाई लेकिन जो उसके खिलाफ आवाज उठाता है उसे पुलिस की धौंस दिखाकर परेशान कर रही है। सरकार के इस रवैये के खिलाफ राजभवन से मोर्चा निष्पक्ष जांच की मांग की है। सोमवार को विकासनगर मोर्चा कार्यालय में अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से बातचीत में यह आरोप प्रदेश सरकार पर लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तहरीर को पढ़ना आवश्यक नहीं समझा और आनन-फानन में 386 जैसी संगीन धाराएं लगाकर स्वामी भक्ति का प्रमाण पेश किया।
अध्यक्ष नेगी ने कहा कि सेमवाल लगातार सरकार एवं भ्रष्ट अधिकारियों के कामकाज एवं उनके घोटालों पर प्रमुखता से प्रहार करते रहे हैं इसी पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर सरकार ने दमनात्मक कार्रवाई की। हैरानी की बात यह है कि मामला दो व्यक्तियों के बीच आपसी लेनदेन, ब्लैक मेलिंग आदि का था। इसमें सेमवाल का यही रोल था कि उन्होंने संबंधित बयानबाजी की खबरें छापीं।
 उन्होंने आरोप लगाया कि त्रिवेंद्र पहले भी अपने काले कारनामे छिपाने के लिए एक चैनल के सीईओ के खिलाफ भी असफल प्रयास कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने मुंह की खाई थी। मोर्चा राजभवन से पूरे प्रकरण पर निष्पक्ष कार्रवाई और इस षड्यंत्र में शामिल गुनहगारों को भी बेनकाब करने की मांग करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.