देहरादून : विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल से भेंट कर पीठासीन सम्मेलन के लिए किया आमंत्रित
देहरादून । विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से राजभवन में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने इस माह देहरादून में आयोजित होने वाले पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के लिए राज्यपाल को आमंत्रित किया। राज्यपाल ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए सम्मेलन के सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल से भेंट के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने 17 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए सम्मेलन की तिथि वार होने वाले क्रियाकलाप एवं गतिविधियों की जानकारी ली। श्री अग्रवाल ने राज्यपाल को बताया कि उत्तराखंड में पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन पहली बार आयोजित किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल को बताया कि सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों को आमंत्रण भेज दिया गया है जिसमें कि ज्यादातर विधानसभा अध्यक्षों ने अपनी सहमति जताई है।