धारचुला-मुनस्यारी को विंटर स्नो गेम्स क्षेत्र घोषित किया जाए : मार्तोलिया
देहरादून । उत्तराखण्ड में हिमपात का होना प्रकृति एवं मानव जीवन के लिए कल्याणकारी है लेकिन सरकार उत्तराखण्ड में शीतकालीन पर्यटन को विकसित करने में नाकाम रही है, हमारी सरकार से मांग है कि वह मुनस्यारी-धारचुला को विंटर स्नो गेम्स क्षेत्र घोषित करे। यह बात गुरुवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तराखण्ड जागरूक नागरिक संगठन के प्रदेश संयोजक और जिला पंचायत सदस्य जगत मार्तोलिया ने कही।
उन्होंने कहा कि हिमपात कब पहाड़वासियों के लिए रोजगार रूपी उपहार बनेगा। सरकार से इस सवाल को पूछने और सुझाव देने के लिए हमारा दल मनुस्यारी से राजधानी दून आया है, जो मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से इस मामले में मुलाकात करेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य को बने 20 साल हो गये हैं लेकिन हम हिमपात को हिम उत्सव में नहीं बदल सके। बताया कि हिमपात होने पर देशी विदेशी सैलानी उत्तराखण्ड आते हैं लेकिन हम इसे रोजगार नहीं बना सके। उन्होंने कहा कि मुनस्यारी में इन दिनों 4 से 5 फीट बर्फ जमा है और यह लगभग फरवरी तक रहेगी जिसमें स्नो स्कीइंग सहित अन्य हिम क्रीड़ाए की जा सकती है। जिससे राज्य के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है।