पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ ने जीते अवार्ड

चंडीगढ़| दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू भवन में हुए रिजनल पासपोर्ट ऑफिस कांफ्रेंस का उद्घाटन श्री जय शंकर (विदेश मंत्री) द्वारा किया गया इस अवसर पर विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन जाइंट सेक्ट्री और देश के सभी पासपोर्ट अधिकारियों ने भाग लिया | ईस अवसर पर हर साल की भाँति इस वर्ष भी पुरस्कारों का वितरण किया गया| बेस्ट रीजनल पासपोर्ट अधिकारी के रुप में चंडीगढ़ के रीजनल पासपोर्ट अधिकारी श्री शिबास कविराज को चुना गया| देश के सबसे अच्छे पासपोर्ट कार्यालय को जब चुना गया तो रीजनल पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ को सेकंड पुरस्कार से नवाज़ा गया| वही श्री शिबास कविराज को बेस्ट ग्रांटिंग अधिकारी और चंडीगढ़ के ही श्री स्वरूप चंद मेहता को ग्रांटिंग अधिकारी के रूप में सेकंड पुरस्कार से नवाज़ा गया| वही देश में बेस्ट वेरिफिकेशन अधिकारी के रूप में चंडीगढ़ के ही श्री गजराज शर्मा को प्रथम स्थान प्राप्त किया| पुरस्कार लेने के बाद श्री शिबास कविराज ने बताया कि इन सब पुरस्कारों का श्रेय चंडीगढ़ कार्यालय के पूरे स्टाफ़ को जाता है जिन्होंने इतनी मेहनत की | उन्होंने कहा कि मुझे अपने स्टाफ़ से आगे भी ऐसी ही उम्मीद है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.