पुलवामा के शहीदों को किया नमन
हरिद्वार । एसएमजेएन पीजी कॉलेज में शुक्रवार को गत वर्ष पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को पुष्पांजलि और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील बत्रा ने कहा कि यह दिन देश के शहीदों द्वारा अपनी मातृभूमि को सर्वोच्च त्याग अर्पित कर मातृभूमि पर शीश अर्पित करने का था। वास्तव में आजाद भारत के इतिहास में यह दिवस त्याग एवं बलिदान के रूप में जाना जाएगा। देश के शहीदों ने अपना सर्वोच्च बलिदान न्यौछावर कर देश के प्रति अपने प्यार एवं अनुराग को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉक्टर सरस्वती पाठक ने पुलवामा के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश से प्रेम की इससे और अधिक बड़ी मिसाल नहीं हो सकती। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. संजय माहेश्वरी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा शौर्य दीवार पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उनके लिए दो मिनट का मौन भी धारण किया गया। इस अवसर पर डॉ. मनमोहन गुप्ता, डॉक्. जेसी आर्य, डॉ. एमके सोही, डॉ. एसके चौहान, विवेक मित्तल, अंकित अग्रवाल, वैभव बत्रा आदि ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।