प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा और समर्पण अभियान चलाएगा भारतीय जनता युवा मोर्चा

चंडीगढ़ । विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य एवं रचनात्मक गतिविधियों से जन जन तक पहुंचाएंगे केंद्रीय सरकार की योजनाओं,सेवा एवं परोपकार के भाव के साथ जनता के बीच पहुंचेंगे भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ता ।
आज भारतीय जनता युवा मोर्चा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा जी ने पत्रकारों को सेवा और समर्पण अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि आने वाली 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है प्रधानमंत्री जी का 20 वर्ष का सार्वजनिक  जीवन पूरा होने के उपलक्ष्य में भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या जी के आह्वान पर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़ जी के नेतृत्व में   भारतीय जनता युवा मोर्चा ” सेवा एवं समर्पण ” अभियान ” 17 सितंबर से 07 अक्टूबर, 2021 तक विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से मनायेंगे। इसके माध्यम से सेवा के महत्व तथा समाज एवं राष्ट्र  के प्रति समर्पण भाव को जन जागृत करेंगे। जिसमें सेवा और समर्पण हेतू प्रदर्शनी ,  रक्तदान शिविर, नवभारत मेला , अंत्योदय अभियान ,   स्वच्छता से सम्मान अभियान , नमो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता , आजादी का अमृत महोत्सव  आदि रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा और समर्पण के भाव को जागृत करने एवँ केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ को जमीनी स्तर पर प्रत्येक नागरिक तक पहुचाने का कार्य किया जाएगा ।हरियाणा प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ जी के कुशल नेतृत्व हम सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सेवा एवँ समर्पण अभियान को सफल बनाने हेतु ऊर्जा प्रदान करेगा । इस पत्रकार वार्ता में प्रदेश महामंत्री योगेंद्र शर्मा मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित पूरा व मनीष मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.