फाफ डु प्लेसिस ने छोड़ी दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट और टी-20 टीम की कप्तानी

केपटाउन। फाफ डु प्लेसिस ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है।  उनका फैसला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी-20 श्रृंखला से कुछ दिन पहले आया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के आधिकारिक हैंडल ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “ब्रेकिंग न्यूज फाफ डु प्लेसिस ने घोषणा की है कि वह प्रोटियाज टेस्ट और टी 20 टीम की कप्तानी तुरंत प्रभाव से छोड़ रहे हैं”।डु प्लेसिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट नए दौर में आ गया है, नई लीडरशिप, नए चेहरे, नई चुनौतियां और नई रणनीति। मैं अब भी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए तीनों फॉरमैट में एक खिलाड़ी के तौर पर खेलता रहूंगा और टीम के नए लीडर की मदद करूंगा।’ बता दें कि डु प्लेसिस की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की घरेलू टेस्ट श्रृंखला में 1-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। उल्लेखनीय है कि एकदिवसीय क्रिकेट में उनकी जगह पहले ही क्विंटन डिकॉक को फुल टाइम कप्तान नियुक्त कर दिया गया था। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भी क्विंटन डिकॉक ने ही टीम की कमान संभाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.