बच्चे की मौत का मामला : डीएम ने दिए जांच के आदेश
ऋषिकेश । राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुष्कर मंदिर मार्ग पर बुधवार की रात दीवार गिरने से एक छात्र की मौत और महिला सहित दो लोगों के घायल होने के मामले में स्थानीय प्रशासन सुबह हरकत में आ गया है। जिलाधिकारी देहरादून ने गुरुवार को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। इसको लेकर उप जिलाधिकारी प्रेमलाल, तहसीलदार रेखा आर्य, लेखपाल सतीश जोशी आज घटनास्थल पर पहुंचे। वे घटनास्थल के नजदीकी सभी उपस्थित लोगों से जानकारी जुटा रहे हैं। उप जिलाधिकारी प्रेम लाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया पता चला है कि जो दीवार गिरी है, वह दीवार छह फीट तक ही बनी थी। उसके ऊपर दूसरी दीवार बना दी गई। उन्होंने बताया कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।